💫Welcome to ThePoetyfy 🕊"Where words drip from wounds unspoken, and silence roars louder than sound."

Disqus Shortname

मेरी कोई कविता हो तुम | ThePoetyfy

"मेरी कोई कविता हो तुम": "एक एहसासभरी कविता, जो उस खास शख़्स को समर्पित है जो ज़िंदगी में किसी कविता की तरह उतर आता है – Ved द्वारा रचना।"
ThePoetyfy
मेरी कोई कविता हो तुम | ThePoetyfy

📜 मेरी कोई कविता हो तुम 📜

✍️ Written by: Ved

कभी-कभी कोई शख़्स ज़िंदगी में यूँ आता है जैसे कोई कविता उतर आई हो दिल में — धीरे-से, बिना शोर किए।
ये पंक्तियाँ उसी एहसास से जन्मी हैं।
जब शब्द कम पड़ जाते हैं और भावनाएँ बहने लगती हैं, तब मन खुद-ब-खुद कविता बन जाता है।
ये कविता उस एक शख़्स के लिए है — जो शब्दों से कहीं ज़्यादा है। शायद आप भी इसे पढ़कर अपने किसी "खास" को महसूस कर पाएँ।

मानो — कोई सरिता हो तुम,
हक़ीक़त जन्नत की हो?
या फिर कोई अप्सरा हो तुम?
ज़िंदगी का सपना कहूँ —
या सपनों सी हक़ीक़त हो तुम?

मानो, मेरी कविता हो तुम —
जैसे बहती सरिता हो तुम।

अबन्ध, अविचल बहती हो,
स्वच्छंद, सहज रहती हो —
ख़ुद से ख़ुद तक जाती हो,
लेकिन सीमाओं में बंधी हो तुम।

सच में, मेरी कविता हो तुम —
जैसे मेरी सरिता हो तुम।

कोई मचलती घटा हो तुम?
जैसे महकती हुई फ़िज़ा हो तुम।
मेरे लिए सहर हो तुम —
"ग़ालिब" की बहर हो तुम।

जब पूछो — “कौन हो तुम?”
मैं मुसाफ़िर — तो क्या
कोई हसीन शहर हो तुम?

मेरी पूरी कविता हो तुम —
या मेरी ही सरिता हो तुम?

सबा की पहली लाली हो तुम,
सबसे प्यारी-निराली हो तुम।
मेरा हर आरंभ हो
और अंतिम संकल्प हो तुम।

कोई हसीन तस्वीर हो तुम?
या अब मेरी तक़दीर हो तुम?

धड़कनों की सच्चाई हो ? —
या जीने की ही इज़ाजत हो तुम?

दुनिया से न्यारी होकर भी —
बिलकुल बच्चों-सी प्यारी हो।

कभी रात की चाँदनी हो तुम —
कभी जाड़े की धूप हो तुम।

कभी बस एक प्रसंग सी लगो —
कभी पूरी कहानी हो तुम।

मेरे जीवन की कविता हो तुम —
मेरी जीवन-सरिता हो तुम।
तेरा ज़िक्र आए और सुकून न मिले —
ये कैसा असर-ए-ग़ालिब हो तुम?

– एक भावनात्मक कविता, लिखी गई Ved द्वारा


📩 Want to share your poem? Email us at thestoryfy01@gmail.com

📚 Explore more Hindi poetry: Click here

📚 Read more poem by Ved: Click here

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.